Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Himachal Pradesh में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? प्रतिभा सिंह के जवाब से फंस जाएगी कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश में 40 सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई पक्की. जल्द घोषित होगा सीएम का नाम.

Himachal Pradesh में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? प्रतिभा सिंह के जवाब से फंस जाएगी कांग्रेस
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर 40 सीटों को जीत चुकी है. अब पार्टी को जल्द ही हिमाचल में अपने सीएम (Himachal Pradesh CM) का नाम घोषित करना होगा. हालांकि इसमें पेंच फंसता नजर आ रहा है. इसकी एक वजह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा सिंह का खुद को सीएम पद का दावेदार पेश करना है, उन्होंने यह बात इशारों में कहीं है, लेकिन इससे साफ है कि अगर कांग्रेस प्रतिभा सिंह के अलावा किसी दूसरे नेता को सीएम बनाती है तो पार्टी में कलह जन्म ले सकती है.   

कांग्रेस की जीत के बाद प्रतिभा सिंह की प्रतिक्रिया

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी ने पार्टी की जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता ने हमें चुना है, डरने की जरूरत नहीं है. राज्य के सारे विधायक हमारें साथ है. हम सरकार बनाएंगे. पार्टी विधायक अपना नेता चुनेंगे. उनके निर्णय से पार्टी आलाकमान को अवगत कराया जाएगा.

वीरभद्र सिंह के योगदान को नहीं कर सकते नजरअंदाज  

मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में हूं, लेकिन हमने यह चुनाव स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नाम पर जीता है. आप उन्हें और उनके परिवार को नजरअंदाज नहीं कर सकते. दूसरी बार शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले प्रतिभा​ सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने भी कुछ ऐसा ही इशारा किया. उन्होंने कहा कि हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे. उन्होंने मां प्रतिभा सिंह को सीएम पद की दावेदारों में से एक बताया. 

प्रतिभा सिंह की जगह दूसरे चेहरे पर हो सकती है कलह 

वहीं राजनीतिक सूत्रों की मानें तो प्रतिभा सिंह सीएम पद की पहली उम्मीदवार है. उनके अलावा भी पार्टी के पास कई सीएम चेहरे हैं, लेकिन प्रतिभा सिंह को इस सीट से सीएम न बनाने पर पार्टी में कलह हो सकती है. सीएम पद का चेहरा पार्टी को तय करना है. इसके लि अंदरखाने मंथन शुरू हो चुका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement