Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Viramgam Assembly Seat Gujarat Election 2022: Hardik Patel जीते, 34,651 वोटों से मिली जीत

Viramgam Hardik Patel Seat Result: गुजरात में पाटीदार आंदोलन का चेहरा कहे जाने वाले हार्दिक वीरमगाम सीट से बढ़त बनाए हुए हैं.

Viramgam Assembly Seat Gujarat Election 2022: Hardik Patel जीते, 34,651 वोटों से मिली जीत

हार्दिक पटेल की सीट पर रोचक है मुकाबला

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: गुजरात की विरामगम विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हार्दिक पटेल को जीत हासिल हुई है. इससे पहले विरामगम विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनावों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं फिलहाल हार्दिक 34,651 वोटों से जीत चुके हैं. हार्दिक को 73,786 वोट मिले. वहीं आप के उम्मीदवार अमर सिंह ठाकोर दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 39,135 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक लाखाभाई भारवाड तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 28,634 वोट मिले. 

इस सीट की रोचक बात यह है कि साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार लाखाभाई भारवाड़ थे और हार्दिक पटेल उनका समर्थन कर रहे थे. इस बार यही दोनों नेता आमने-सामने हैं. पिछली बार हार्दिक का समर्थन मिल जाने से लाखाभाई ने बीजेपी की तेजश्री पटेल को चुनाव हरा दिया था. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने इस सीट पर अमर सिंह ठाकोर को चुनाव में उतारा है. इस सीट पर साल 2002 और 2007 में बीजेपी को जीत मिली थी. इसके बाद 2012 और 2017 में कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया. लगातार दो चुनावों से कांग्रेस के खाते में जा रही इस सीट पर जीत हासिल करना हार्दिक पटेल के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाली है.


विरामगम सीट पर मतदाताओं की संख्या 2,98,936 है. इस सीट पर 1,54,449 पुरुष और 1,44,448 महिला मतदाता हैं. विरामगम सीट पर दलित मतदाताओं की संख्या 11 फीसदी है. पाटीदार और ठाकोर मतदाताओं की बहुलता वाली इस सीट पर हार्दिक पटेल को उम्मीद है कि वह चुनाव जीतकर विधायक बन जाएंगे. वहीं, कांग्रेस को उम्मीद है कि वह अपनी हैट्रिक लगाएगी. 

'गेटवे ऑफ काठियावाड़' नाम से मशहूर विरामगम में ठाकोर समुदाय की संख्या 65 हजार है. वीरमगाम में पटेल समुदाय के मतदाताओं की संख्या 50 हजार है. वहीं, दलित समुदाय के 35 हजार वोटर भी काफी अहम साबित हो सकते हैं. इन तीनों के अलावा भरवाड़ रबारी, मुस्लिम, कोली, कराडिया और राजपूत समुदाय के लोग भी अच्छी खासी तादाद में हैं.

कैसे सुर्खियों में आए थे हार्दिक पटेल?

साल 2015 में पाटीदार अनामत आंदोलन (Patidar Anamat Andolan) शुरू हुआ था. उस आंदोलन के सबसे बड़े चेहरे के तौर पर उभर थे हार्दिक पटेल (Hardik Patel). पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पहले कांग्रेस में शामिल हुए, बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया.

यह भी पढ़ें- BJP की गुजरात में सबसे कमजोर कड़ी क्या है, जिसका AAP-Congress उठाएंगी फायदा?

यह भी पढ़ें- हार्दिक पटेल का पहला चुनाव, पत्नी किंजल ने बताया वीरमगाम में कैसा है माहौल 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement