चुनाव
Congress Candidate List Gujarat: कांग्रेस पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने 46 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.
Updated : Nov 11, 2022, 07:14 AM IST
डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार थमने के साथ ही राजनीतिक हवा गुजरात की ओर बहने लगी है. कांग्रेस (Congress) पार्टी ने भी गुजरात चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए अपने 46 उम्मीदवारों के नाम वाली दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले वह 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. कुल मिलाकर अभी तक 89 लोगों को विधानसभा के टिकट दिए जा चुके हैं. दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी और और बीजेपी ने भी ज्यादातर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में जूनागढ़ से भीखाभाई जोशी, सूरत पूर्व से असलम साइकिलवाला, सूरत उत्तर से अशोक भाई पटेल, वलसाड से कमल कुमार पटेल और भुज से अर्जन भाई भूडिया जैसे नाम शामिल हैं. दो दशकों से गुजरात की सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस पार्टी चुनाव में जीत के लिए जमकर पसीना बहा रही है. हालांकि, नई नवेली आम आदमी पार्टी भी उसे कांटे की टक्कर दे रही है.
यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा बिगाड़ रही 2 राज्यों में कांग्रेस का गेम, BJP के लिए आसान हो गया चुनाव!
बीजेपी ने हार्दिक पटेल को भी दिया टिकट
विधानसभा चुनावों के लिए सत्ताधारी बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस से बीजेपी में आए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का नाम भी शामिल है. बीजेपी ने लगभग तीन दर्जन विधायकों के टिकट काट दिए हैं जिनमें पांच मौजूदा मंत्री भी हैं.
यह भी पढ़ें- टिकट मिलने से गदगद हैं रिवाबा जडेजा, क्या रविंद्र जडेजा होंगे स्टार प्रचारक?
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में ही 160 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. पूर्व सीएम विजय रुपाणी सरीखे कई दिग्गज नेताओं ने ऐलान किया है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. दूसरी तरफ, मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया से टिकट दिया गया है. भूपेंद्र पटेल अभी भी इसी सीट से विधायक हैं. आपको बता दें कि गुजरात की कुल 182 सीटों के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. हिमाचल और गुजरात चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर