Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP उपचुनाव: मैनपुरी, रामपुर और खतौली में विपक्ष की अग्निपरीक्षा, क्या दिखेगा BJP का दम?

मैनपुरी समाजवादी पार्टी का गढ़ है. भारतीय जनता पार्टी की इस सीट पर नजर है. रामपुर आजम खान का गढ़ है.

UP उपचुनाव: मैनपुरी, रामपुर और खतौली में विपक्ष की अग्निपरीक्षा, क्या दिखेगा BJP का दम?

अखिलेश यादव और डिंपल यादव. (फाइल फोटो)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की सबसे हॉटसीट बनी मैनपुरी लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. समाजवादी पार्टी के पुराने गढ़ में सेंध लगाने को भारतीय जनता पार्टी बेताब है. यह बीजेपी और सपा के बीच अस्तित्व की लड़ाई बन गई है. सबकी नजरें खतौली और रामपुर के विधानसभा उपचुनाव पर है. रामपुर सपा के दिग्गज नेता आजम खान का अभेद्य दुर्ग है. मुश्किलें में घिरे आजम खान के वर्चस्व वाली इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रही है. रामपुर, मैनपुरी और खतौली में सोमवार को वोटिंग हुई थी.

उपचुनावों के नतीजे साफ करेंगे कि यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 में किसका दम दिखने वाला है. यह तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि मोदी मैजिक अभी कायम है या सपा यूपी में अपनी पकड़ बनाने में सक्षम हो गई है.

Gujarat, Himachal Pradesh Assembly Election Result 2022 Live: कौन जीत रहा है हिमाचल और गुजरात? 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

मैनपुरी में है विरासत बचाने की लड़ाई

मैनपुरी लोकसभा सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई है. अखिलेश यादव की सबसे बड़ी चुनौती है कि सपा यहां अपनी सीट बचा ले जाए. मुलायम सिंह की बहू डिंपल यादव इस सीट से चुनाव लड़ी हैं. उनके सामने परिवार की पारंपरिक सीट बचाने की चुनौती है. यूपी की सबसे हॉटसीट पर बीजेपी ने रघुराज शाक्य को टिकट दिया है. वे कभी मुलायम सिंह के करीबी रहे हैं. साल 2019 में इसी सीट से मुलायम सिंह लोकसभा पहुंचे थे. मैनपुरी यादव वोटरों का गढ़ है. सपा का इसे मजबूत गढ़ माना जाता है. बीजेपी इस सीट को हासिल करने के लिए बेताब नजर आई थी.

रामपुर में क्या बीजेपी मारेगी बाजी?

रामपुर में आजम खान के करीबी असीम रजा सपा से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने आकाश सक्सेना को उतारा है. विधानसभा चुनावों में सपा को शिकस्त देने के बाद बीजेपी के सामने मैनपुरी और आजम खान के गढ़ रामपुर को जीतने का बड़ा मौका है, जिसे पार्टी गंवाना नहीं चाहेगी. जून में सांसद आजम खान के इस्तीफे के बाद रामपुर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हुए. बीजेपी ने दोनों सीटों पर जबदस्त जीत दर्ज की थी.

Delhi MCD Election 2022: LG नॉमिनेट करेंगे 12 पार्षद और बदल जाएगा खेल? कम सीटों के बाद भी BJP का बन सकता है मेयर 

खतौली में क्या होगा खेल?

खतौली के विधायक विक्रम सैनी को हेट स्पीच के मामले में 2 वर्ष की सजा होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. यही वजह है कि खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. बीजेपी ने विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को उतारा है, वहीं सपा-आरएलडी गठबंधन ने मदन भैया को इस चुनाव में उतारा है. बीजेपी के लिए भी यह चुनाव प्रतिष्ठा की लड़ाई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement