चुनाव
Gujarat Elections: गुजरात में होने वाले विधानसभा के लिए कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.
Updated : Nov 12, 2022, 01:24 PM IST
Gujarat Elections: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुबह 11 बजे घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान कांग्रेस के तमाम आला नेता मौजूद थे. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में गृहणियों, युवाओं और शिक्षा से लेकर स्वाथ्य तक ख्याल रखा है. कांग्रेस ने वादा किया है कि यदि सूबे कांग्रेस सरकार बनाती है तो 200 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. वहीं केजी से लेकर पीजी तक फ्री में शिक्षा मुहैया कराई जाएगी.
LIVE: Congress manifesto launch for Gujarat assembly elections by Sh. @ashokgehlot51, Sh. @RaghusharmaINC, Sh. @jagdishthakormp and Sh. @Pawankhera in Ahmedabad. https://t.co/2CzjblAqXR
— Congress (@INCIndia) November 12, 2022
कांग्रेस का वादा
गृहणियों के लिए
शिक्षा के लिए
युवाओं के लिए
कोरोना पीड़ितों के लिए
स्वास्थ्य के लिए
सामाजिक न्याय के लिए
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के चुनावी वादे
हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने लोगों के सामने कई लुभावने वादे किए. अगर राज्य में जीतकर कांग्रेस पार्टी सरकार बनाती है तो महिलआों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में अपने चुनावी वादे में कहा सरकार बनने पर पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) पर फिर काम करेंगे. इसके अलावा पार्टी ने ओपीएस लागू करने, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने और 2 रुपये प्रति किलो गाय के गोबर की खरीद सहित 10 गारंटी देने जैसे अहम मुद्दे शामिल थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.