Apr 26, 2024, 11:36 PM IST

क्या आप जानते हैं ये जानवर खालिस भारतीय हैं?

Anamika Mishra

भारत से लेकर दुनियाभर में जानवरों की कई प्रजातियां हैं. 

आज हम आपको उन जानवरों के बारे में बताते हैं जो सिर्फ भारत की सीमाओं के भीतर ही देखे जाते हैं.

बंगाल टाइगर देश के घने जंगलों में घूनता रहता है. 

नारंगी कोट और काली धारियों वाला, बंगाल टाइगर एक बेहद आकर्षक जानवर है. 

भारतीय मोर मानसून के मौसम में अपने डांस के लिए जाना जाता है.

भारतीय मोर भारत के वन्य जीवन में सुंदरता का प्रतीक माना जाता है.

भारत के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में पाया जाने वाला भारतीय गैंडा बहुत ज्यादा ताकतवर और लचीला होता है. 

नीलगिरि तहर पश्चिमी घाट की चट्टानी पहाड़ियों में पाया जाने वाला जानवर है, जो अपने घुमावदार सींगों के लिए जाना जाता है.

लायन-टेल्ड मकाक एक रेयर जानवर है. ये जानवर दक्षिणी भारत के ट्रॉपिकल रेनफॉरेस्ट में पाया जाता है.

 ये अपने घांस जैसे भारी-भरकम बालों के गुच्छों के लिए जाना जाता है.