Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Vidyarambh Sanskar: क्या है विद्यारंभ संस्कार? बच्चे की पढ़ाई के लिए किस उम्र तक करा देना चाहिए ये काम 

Vidyarambh Sanskar: हिंदू धर्म में सभी 16 संस्कारों में विद्यारंभ संस्कार को नौवें स्थान पर रखा गया है. वेदों और शास्त्रों के मुताबिक, बच्चों की पढ़ाई के लिए इस उम्र तक उनका विद्यारंभ संस्कार करा देना चाहिए...

Latest News
article-main

विद्यारंभ संस्कार

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

हिंदू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, संस्कारों और शिक्षा से ही व्यक्ति का जीवन संवरता है. इसलिए हिंदू धर्म में 16 संस्कारों में विद्यारंभ संस्कार भी किया जाता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, सभी 16 संस्कारों (16 Sanskar) में विद्यारंभ संस्कार को नौवें स्थान पर रखा गया है और जब बालक या बालिका शिक्षा ग्रहण करने के योग्य हो जाते हैं, तब उनका विद्यारंभ संस्कार (Vidyarambh Sanskar) कर दिया जाता है. आइए जानते हैं सनातन धर्म में विद्यारंभ संस्कार का महत्व क्या है और बच्चे का विद्यारंभ संस्कार किस उम्र तक करा देना चाहिए? 

क्या है विद्यारंभ संस्कार का महत्व

भारत में विद्या और ज्ञान को लेकर कितनी जागरूकता थी, इसका अंदाजा आप तक्षशिला और नालंदा जैसे विश्वविख्यात विश्वविद्यालयों से लगा सकते है. इन विश्वविद्यालयों में दुनियाभर के छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते थे. हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनका बेटा या बेटी विद्या में निपुण हो. 

हमारे पूर्वज भी अपने बालक-बालिका को उच्च शिक्षा देना चाहते थे, इसलिए बच्चों के अंदर ज्ञान के प्रति जिज्ञासा डालने के लिए विद्यारंभ संस्कार किया जाने लगा. इस संस्कार में न केवल शिक्षा, बल्कि बच्चों मे सामाजिक और नैतिक गुण के वास की भी प्रार्थना की जाती है. 

विद्यारंभ संस्कार में गणेश जी और माता सरस्वती के पूजन विधान है. खासतौर से सरस्वती पूजा के दिन बच्चे का यह संस्कार कराना बहुत ही शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं किस उम्र तक करा देनी चाहिए बच्चे का विद्यारंभ संस्कार... 

वेदों और शास्त्रों के मुताबिक, विद्यारंभ संस्कार के लिए सही उम्र पांच साल निर्धारित की गयी है और इस उम्र तक बच्चे का विद्यारंभ संस्कार करा देना चाहिए. क्योंकि इस उम्र तक बच्चा अक्षर का ज्ञान भली भांति समझ जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement