Apr 20, 2024, 10:05 AM IST

ये है दुनिया का सबसे नया धर्म, 4 साल पहले ही हुआ शुरू

Aditya Prakash

विश्व का सबसे नया धर्म 'अब्राहमी' है. पहली बार ये शब्द साल 2020 में अस्तित्व में आया था.

उस वक्त UAE और बहरीन ने इजरायल के साथ एक मसौदे पर साइन किए थे.

उस समय के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इन देशों के साथ 'अब्राहम' समझौता किया था.

'अब्राहमी' धर्म को बनाने का उद्देश्य इस्लाम, ईसाई और यहूदी धर्म के बीच मतभेदों को मिटाकर एकता लाना था.

'अब्राहमी' धर्म का उद्देश्य एक ऐसा धर्म बनाना था जिसका न कोई धर्मग्रंथ हो न कोई पुजारी हो.

हालांकि ये धर्म हमेशा विवादों के घेरे में ही रहा है. इसे एक राजनीतिक धर्म कहा जाता है.

जानकारों का कहना है कि ये एक धार्मिक प्रोजेक्ट है. वैसे भी धर्म के नाम पर राजनीति कोई नई बात नहीं है.