Apr 25, 2024, 05:36 PM IST

क्यों सफेद रंग के ही होते हैं AC? ये रहा कारण

Aditya Katariya

AC एक ऐसी चीज है जो आज के समय में हर किसी के घर में मिलेगी.

स्प्लिट AC हो या फिर विंडो, आपने एक बात पर जरूर गौर किया होगा कि सभी एसी सफेद रंग के होते हैं. 

आज हम आपको यहां बताएंगे कि AC का रंग सफेद ही क्यों होता है.

AC में 2 यूनिट होते हैं, विंडो और स्प्लिट.

विंडो एसी में एक ही यूनिट होती है, जो खिड़की की तरफ लगी रहती है. 

स्प्लिट AC में दो अलग-अलग यूनिट होती हैं, एक अंदर और बाहर लगती है.

AC का रंग सफेद इसलिए होता हैं, क्योंकि यह हीट को कम अवशोषण करता है. 

सफेद रंग सनलाइट या हीट को रिफ्लेक्ट करता है, ऐसे में हीट का अवशोषण कम होता है और AC कम गर्म होता है. 

अगर एसी का कलर डार्क होगा तो वह ज्यादा हीट और सनलाइट का अवशोषण करेगा, जिससे मशीन के जल्दी खराब होने की संभावना बढ़ जाती है.