May 5, 2024, 04:52 PM IST

पहले के समय में ट्रेन को ठंडा रखने का क्या था फॉर्मुला

Puneet Jain

देश की पहली एसी ट्रेन का नाम फ्रंटियर मेल था.

जानकारी के मुताबिक साल 1934 में इसे BB&CI कंपनी ने शुरू किया था.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले के समय में जब एसी नहीं होते थे तो ट्रेन को ठंडा कैसे किया जाता था.

आपके इस सवाल का जवाब साउथ वेस्टर्व रेलवे की एक फेसबुक पोस्ट में दिया गया है.

उनकी पोस्ट के मुताबिक ट्रेन को ठंडा रखने के लिए पहले के समय में बर्फ की सिल्लियों का इस्तेमाल किया जाता था.

इस प्रक्रिया में बर्फ की सिल्लियों को ट्रेन की बोगी के नीचे बने सीलबंद डब्बों में रखा जाता था.

जिसके बाद बैटरी से चलने वाला ब्लोअर लगातार इन पर हवा फैकता था.

जिससे सिल्लियों की ठंडी हवा वेंटिलेशन के जरिए पूरी ट्रेन में फैल जाती थी और ट्रेन को ठंडा रखती थी.

इस दौरान ट्रेन को बार-बार रोका जाता था ताकि बर्फ के टुकड़ों को वापस से भरा जा सके.