May 10, 2024, 08:08 PM IST

कार की सीटों के ऊपर क्यों लगे होते हैं हैंडल? हैरान कर देगी वजह

Aditya Katariya

अगर आपके पास कार है तो आपने उसमें देखा होगा कि सीटों के ऊपर हैंडल लगे होते हैं.  

ज्यादातर लोग इन हैंडल को गिरने से बचने के लिए पकड़ते हैं

लेकिन क्या आप जानते है कि इन हैंडल का असली काम क्या है.

अगर नहीं, तो आज हम आपको यहां बताएंगे कि कार की सीटों के ऊपर लगे हैंडल का क्या काम हैं. 

ग्रैब हैंडल सिर्फ उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो बिना सहारे के कार में उठ-बैठ नहीं सकते हैं.

ऐसे लोग कार में उतरते और चढ़ते वक्त इस हैंडल को पकड़कर सहारा लेते हैं. 

ये हैंडल खासकर बुजुर्गों, दिव्यांगों और प्रेग्नेंट महिलाओं की मदद के लिए बनाए गए हैं. 

यही कारण है कि इसे कार के दरवाजों के ऊपर लगाया जाता है.