Apr 18, 2024, 04:47 PM IST

कैसे दिखते हैं हिम मानव 'येति'?

Aditya Prakash

प्राचीन काल से ही हिमालय में हिममानव के रहने की बात कही जाती रही है.

आप इसकी AI द्वारा बनाई गई तस्वीर देख रहे हैं. ये तस्वीरें हैरतअंगेज करने वाली है.

पहली बार 1951 में विशालकाय पैरों के निशान की तस्वीरें छपी थीं. इस हिम मानव को 'येति' कहा जाता है.

2013 में येति से संबंधित नमूनों का डीएनए विश्लेषण हुआ था.

कुछ नमूने अन्य जानवरों के पाए गए तो दो नमूने अलग साबित हुए.

उनके बारे में मानना था कि वे भालू की संकर नस्ल से संबंधित हैं.

इस मिथकीय जीव को लेकर बहुत सारी परिकल्पनाएं मौजूद हैं, लेकिन वैज्ञानिक तौर पर ये कभी साबित नहीं हो सका है.