Mar 20, 2024, 02:20 PM IST

कौन है टैक्सी ड्राइवर का बेटा जो बन गया Microsoft AI का CEO

Nilesh

Google Deep Mind के को-फाउंडर रहे मुस्तफा सुलेमान बन गए हैं Microsoft AI के CEO

CEO के अलावा वह Microsoft AI के एक्जीक्यूटिव वाइसस प्रेसिडेंट का पद भी संभालेंगे

साल 2010 में मुस्तफा सुलेमान ने बनाई थी AI Lab डीप माइंड

साल 2014 में गूगल ने इस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया था

साल 2022 में गूगल से अलग हो गए मुस्तफा सुलेमान ने बनाई थी Infletion AI कंपनी

मुस्तफा सुलेमान का करियर उनकी जिंदगी की तरह ही उतार-चढ़ाव भरा रहा है

उनके पिता सीरिया के टैक्सी ड्राइवर थे जबकि उनकी मां UK में नर्स थीं

मुस्तफा सुलेमान ने सिर्फ 19 साल की उम्र में ही यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़ दी थी

उन्होंने टेलीफोन काउंसलिंग के लिए मुस्लिम यूथ हेल्पलाइन की शुरुआत की थी