Mar 26, 2024, 02:35 PM IST

चुपके से कहां-कहां गए आप, Google को सब पता है, जानिए कैसे

Nilesh

आपका स्मार्टफोन आपकी बातें सुन सकता है, आपके चैट पढ़ सकता है और आपकी फोटोज देख सकता है

इतना ही नहीं, आप कहां-कहां जाते हैं और कब जाते हैं, ये सारी बातें भी आपके फोन को पता होती हैं

क्या आपको पता है कि आप कहां-कहां गए यह डेटा Google के पास होता है?

शायद आप भूल गए हों कि आप पिछले एक साल में कहां-कहां गए लेकिन Google को सब याद है

सबसे पहले अपने फोन में Google Maps एप पर जाइए

दाहिनी ओर अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करेंगे तो Your Timeline पर क्लिक करना है

इस पर क्लिक करने के बाद एक तीर जैसा बटन दिखेगा, इस पर क्लिक करिए

अब आपके सामने कैलेंडर खुल जाएगा जिसमें से तारीख चुनकर आप देख सकते हैं कि फलां तारीख को आप कहां थे

अगर आप चाहते हैं कि गूगल यह सब न जान सके तो उसका भी जुगाड़ है

Settings में Maps History पर जाइए और  Web & App Activity को Off कर दीजिए