May 10, 2024, 11:26 PM IST

इस मंदिर में सूर्यास्त के बाद जाने से क्यों डरते हैं लोग

Rahish Khan

राजस्थान में कई प्राचीन मंदिर हैं. हर मंदिर का अपना-अलग महत्व और मान्यता है.

लेकिन बाड़मेर जिले में एक ऐसा मंदिर है, जहां सूर्यास्त होने के बाद लोग जाने से डरते हैं.

हम बात कर रहे हैं किराडू मंदिर की. इसे राजस्थान का खजुराहो भी कहा जाता है.

किराडू मंदिर में वैसे तो दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन सूरज ढलते ही यहां एक भी इंसान नहीं रुकता.

कहा जाता है कि सूर्यास्त होने के बाद जो भी इस मंदिर में रुकता है वह हमेशा के लिए पत्थर बन जाता है.

इसके पीछे का कारण एक साधु का श्राप माना जाता है. करीब 900 साल पहले एक साधु किराडू अपने शिष्यों के साथ आए थे.

एक दिन साधू अपने शिष्यों को छोड़कर कहीं भ्रमण के लिए चले गए. जब वो वापस लौटे तो उनके शिष्य बीमार थे.

स्थानीय लोगों में से किसी ने भी उन बीमार शिष्यों की मदद नहीं की. वह भूख-प्यास से तड़पते रहे और बेहद बीमार हो गए.

यह नजारा देखकर साधु को गुस्सा आ गया और उन्होंने श्राप दिया कि जो भी सूर्यास्त के बाद इस मंदिर में रुकेगा, वो पत्थर बन जाएगा.

एक एक कुम्हारिन ने साधु के शिष्यों की मदद की थी. संत ने उस कु्म्हारिन से कहा था कि तुम इस गांव को छोड़कर चली जाओ और पलटकर मत देखना.

महिला जब गांव छोड़कर जा रही थी तो गलती से उसने पलटकर मंदिर की तरफ देख लिया. वह तुरंत पत्थर बन गई. उसकी मूर्ति आज भी मौजूद है.