May 3, 2024, 11:41 AM IST
Vikas Divyakirti इसे मानते हैं दुनिया का सबसे कठिन काम
Nitin Sharma
पूर्व आईएएस डॉ विकास दिव्यर्कीति यूपीएससी की कोचिंग देते हैं.
डॉ विकास स्टूडेंट्स को पढ़ाने के साथ ही अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहते हैं.
डॉ विकास दिव्यर्कीति के कोट्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं.
इस बार डॉ विकास दिव्यर्कीति ने दुनिया में सबसे मुश्किल काम के बारे में बात की है.
उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से दुनिया का सबसे मुश्किल काम बच्चों को पालना है.
इस काम में सबसे बड़ी भूमिका मां की होती है. इस काम को कोई और नहीं कर सकता.
डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि बच्चे छठी का दूध याद दिला देते हैं. उन्हें मां संभालती है.
विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि घर में मां सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. सबसे ज्यादा काम करती हैं.
Next:
गंजे सिर पर फिर से उग आएंगे बाल, Aloe Vera में मिलाकर लगाएं ये दो चीजें
Click To More..