Mar 24, 2024, 01:13 PM IST

भविष्य में ऐसे खेली जाएगी होली, देखें तस्वीरें

Aman Maheshwari

भारत में होली बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है. होली पर लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हैं. होली पर सभी ओर उत्सव का माहौल होता है.

इस साल 25 मार्च को होली मनाई जा रही है. सैकड़ों वर्षों से होली का त्योहार मनाया जाता है.

होली कई सौ सालों से मनाई जाती है और भविष्य में भी मनाई जाएगी. हमने AI सवाल किया कि, आज से सौ साल बाद होली कैसे मनाई जाएगी तो बहुत ही अच्छी फोटो सामने आई.

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि भविष्य में होली कैसे मनाई जाए करेगी. तस्वीर में देख सकते हैं कि चारों तरफ रंग फैला हुआ है.

AI से बनी तस्वीरों में देख सकते हैं कि, कैसे लोग एक साथ बैठकर खा रहे हैं और खुशी से होली मना रहे हैं. हवा में रंग-बिरंगे गुब्बारे भी उड़ रहे हैं.

इन फोटो में सभी लोग एक साथ होली मना रहे हैं. हवा में चारों तरफ रंग फैला हुआ है और लोग हाथ में रंग लेकर होली खेल रहे हैं.

सभी लोग रंगों से रंगे हुए हैं और हवा में रंग-गुलाल उड़ा रहे हैं. इन लोगों ने आंखों को रंग से बचाने के लिए कवर किया हुआ है.

इन तस्वीरों में होली का मेला दिखाया गया है. यहां पर झूले लगे हुए हैं. AI ने तस्वीरों में रोबोट को भी दिखाया है जो लोगों के बीच नजर आ रहे हैं.