May 6, 2024, 10:20 AM IST

शरीर में दिखने वाले ये 7 लक्षण देते हैं, हार्ट अटैक आने का संकेत 

Nitin Sharma

हार्ट अटैक आने के पीछे व्यक्ति का खानपान से लेकर उसका खराब लाइफस्टाइल काफी हद तक जिम्मेदार है.

हार्ट अटैक तब पड़ता है, जब नसों में प्लाक बन जाता है. यह नसों में ब्लड की सप्लाई में बाधा उत्पन्न कर देता है. कुछ मिनटों तक खून रुकने से दिल में खून और ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो जाती है. इसके चलते हार्ट अटैक आता है.

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि किसी को भी हार्ट अटैक आने से 2-4 दिन पहले शरीर में कुछ बदलाव दिखाई देते हैं. ये ही 7 बदलाव हार्ट अटैक आने का संकेत देते हैं. इसलिए इन्हें भूलकर भी हल्के में नहीं लेना चाहिए.

हार्ट अटैक आने से 2 4 दिन पहले सीने में तेज दर्द, दबाव, जकड़न महसूस हो सकती है. यह दर्द या बेचैनी, कंधे, गर्दन और जबड़ों तक पहुंच जाती है. 

बिना मेहनत किये भी अचानक से पसीना आना तेज हो जाता है तो यह भी हार्ट अटैक आने का संकेत है.

बिना कोई काम या शारीरिक मेहनत के बॉडी में दर्द या बहुत ज्यादा थकान महसूस होने लगती है.

अचानक से सीने में बहुत अधिक जलन और दर्द भी हार्ट अटैक आने का संकेत हो सकता है.

बहुत ज्यादा अपच की परेशानी होना भी हार्ट अटैक आने का संकेत देता है.  

जी मिचलाने से लेकर चक्का आने तक की समस्या भी हार्ट अटैक का संकेत देती है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए. 

सांस लेने में कठिनाई होना. खिंच खिंचकर सांस आना और ऑक्सीजन की कमी लगना भी हार्ट अटैक का संकेत हैं.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.