May 11, 2024, 07:49 AM IST

ये 5 लक्षण टाइफाइड का देते हैं संकेत

Ritu Singh

टाइफाइड बुखार साल्मोनेला टाइफी नामक बैक्टीरिया के कारण होता है जो घातक संक्रमण का कारण बनता है.

यह बैक्टीरिया साल्मोनेला टाइफी भोजन या पानी के माध्यम से पेट में पहुंचता है और फिर बढ़कर संक्रमण का कारण बनता है.

ऐसी स्थिति में 3 से 5 दिन के अंदर शरीर में सारे लक्षण दिखने लगते हैं. जानिए क्या हैं ये लक्षण.

पेट दर्द टाइफाइड का लक्षण है.खाना आसानी से पचता नहीं है और सूजन भी दिखती है.

बुखार के साथ शरीर में दर्द टाइफाइड रोग के कारण हो सकता है.

सिरदर्द इस संक्रमण से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिक्रिया है. बुखार तेजी से बढ़ने से सिरदर्द भी तेजी से बढ़ता है. 

तेज बुखार से कमजोरी और शरीर टूटने लगता है जाता है.जोड़ों और घुटनों में दर्द रहता है.

ल्टी और जी मिचलाना दोनों ही टाइफाइड रोग के कुछ लक्षण हैं जिसके कारण शरीर में पानी की कमी होने लगती है.

टाइफाइड चेक करने के लिए विडाल टेस्ट कराया जाता है. ये टेस्ट टेस्ट बैक्टीरिया के विरुद्ध एंटीबॉडी का पता लगाता है.