May 10, 2024, 03:13 PM IST

बिना पसीना बहाए गर्मियों में ऐसे घटाएं वजन

Abhay Sharma

गर्मी के मौसम में अक्सर कई लोगों का वर्कआउट करने का मन नहीं करता है. वहीं, जो लोग वजन घटाना चाहते हैं, उन्हें भी  इस मौसम में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना पसीना बहाए आसानी से वजन कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

 गर्मी के मौसम में ठंडा पानी पिएं, इससे बॉडी के टेंपरेचर कम होता है और मेटाबोलिज्म को तेज करता है, जिससे कैलोरी ज्यादा बर्न होती है. 

गर्मी के मौसम में पानी की कमी के कारण भूख लगने की समस्या हो सकती है. ऐसे में भरपूर मात्रा में पानी जरूर पिएं.

इसके अलावा गर्मी के मौसम में हल्का और हेल्दी डाइट लें. इससे आपका वजन नहीं बढ़ेगा और कई गंभीर बीमारियां दूर होती हैं. 

वजन घटाने के लिए भोजन करने के समय पर ध्यान देना चाहिए. इस मौसम में सही समय पर भोजन करें और ज्यादा खाने से बचें. 

बता दें की तनाव और नींद की कमी के कारण भी वजन बढ़ सकता है. इसलिए नियमित पर्याप्त नींद लें और तनाव न लें. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.