Mar 28, 2024, 11:49 PM IST

Mukhtar Ansari की करतूतों पर बनी है ये हिट वेब सीरीज? जानें ओटीटी पर कहां मिलेगी

Utkarsha Srivastava

पूर्वांचल में आतंक फैलाने वाले माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. वो उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मंडल कारागार में बंद था.

मुख्तार की हालत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज ICU में भर्ती कराया गया था. जहां उसे दिल का दौरा पड़ने का दावा किया जा रहा है.

बांदा मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी पांच बार विधायक रहे मुख्तार की मौत की पुष्टि कर दी है.

मुख्तार अंसारी की करतूतें इतनी चर्चाओं में रही हैं कि उसके आतंक और खात्मे तक की कहानी पर वेब सीरीज बन चुकी है.

ये वेब सीरीज ओटीटी पर जबरदस्त हिट रही है. अगर आपने नहीं देखी तो बता दें कि इस सीरीज का टाइटल 'रक्तांचल' है.

इस सीरीज में जमकर खून-खराबा और दहशत दिखाई गई है. इसे पहले ही ट्रेलर में 'सच्ची घटनाओं से प्रेरित' बता दिया गया था.

ये सीरीज ओटीटी प्लैटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है, जो इस प्लैटफॉर्म की सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कंटेंट्स में शामिल है.

'रक्तांचल' में कांति प्रकाश झा और निकितिन धीर लीड किरदारों में दिखाई दिए हैं. इस सीरीज में निकितिन का किरदार मुख्तार अंसारी से प्रेरित था.

सीरीज की कहानी में डॉन के दिल दहला देने वाले क्राइम से लेकर राजनीतिक सफर और उसके अंत तक की पूरी दास्तान दिखाई गई है.