May 7, 2024, 10:19 AM IST

रातों-रात फिल्म से इस एक्टर को किया था बाहर, दी लगातार 10 फ्लॉप फिल्में, आज है 1200 करोड़ का मालिक

Jyoti Verma

बॉलीवुड इंडस्ट्री में रणबीर कपूर से लेकर अभिषेक बच्चन, श्रद्धा कपूर तक कई स्टार किड्स हैं, जिनका बॉलीवुड में डेब्यू फ्लॉप रहा है. हालांकि इन स्टार किड्स ने बॉलीवुड में बाद में कई हिट फिल्में दी थी. 

वहीं, इस लिस्ट में सैफ अली खान का नाम भी शामिल है. सैफ अली खान शर्मिला टैगोर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं. 

सैफ अली खान ने बॉलीवुड में यश चोपड़ा की एक्शन फिल्म परंपरा से डेब्यू किया था, जो कि 1993 में आई थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. 

लेकिन आपको बता दें कि सैफ की डेब्यू फिल्म परंपरा नहीं थी. इससे पहले वो 1992 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म बेखुदी में काजोल के अपोजिट नजर आने वाले थे, लेकिन उन्हें डायरेक्टर ने कमल सदनह से रिप्लेस कर दिया था. 

फिल्म परंपरा के बाद सैफ को आशिक आवारा, ये दिल्लगी और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी जैसी फिल्मों में सफलता मिली. लेकिन  1994 से 1998 के बीच में सैफ ने लगातार 10 फ्लॉप फिल्में दी. 

सैफ की फिल्म यार गद्दार, सुरक्षा, एक था राजा, बंबई का बाबू, तू चोर मैं सिपाही, दिल तेरा दीवाना, हमेशा उड़ान, कीमत दे आर बैक, और हमसे बढ़कर फ्लॉप रही थी.

उसके बाद साल 1999 में आई सैफ की फिल्म हम साथ-साथ हैं सुपरहिट हुई थी. 

वहीं, 2001 में फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म दिल चाहता है के बाद सैफ के करियर में काफी बदलाव आया था. फिल्म हिट रही. बाद में वह कल हो ना हो, हम तुम, सलाम नमस्ते, रेस और लव आज कल जैसी फिल्में की, जो हिट रही. 

सैफ अली खान की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक 1200 करोड़ रुपये हैं. जिसमें से उनके पास 800 करोड़ का पटौदी पैलेस है. 

सैफ अली ने करीना कपूर से शादी की है और एक्ट्रेस की कुल संपत्ति 485 करोड़ है और कपल की कुल संपत्ति मिलाकर 1645 करोड़ रुपये है. 

बता दें कि सैफ अली खान की पहली शादी से दो बच्चे भी हैं, जिसमें से एक्ट्रेस सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है. वहीं, करीना से सैफ के दो बेटे है, जिसमें से एक नाम तैमूर और दूसरे का नाम जहांगीर है.