Apr 19, 2024, 05:02 PM IST

मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं ये 9 एक्ट्रेस, एक कभी नहीं बन सकीं मां

Utkarsha Srivastava

एक्ट्रेस और फिल्ममेकर किरण राव ने बताया है कि वो बेटे आजाद के जन्म से पहले कई बार मिसकैरेज का सामना कर चुकी हैं. उन्होंने दर्द झेलने के बाद मां बनने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी दो बच्चों की मां हैं. उन्हें एक वक्त पर मिसकैरेज का दर्द झेलना पड़ा था. सरोगेसी के जरिए उनके घर में बेटी समीशा आई थी.

एक्ट्रेस काजोल को साल 2001 में मिसकैरेज झेलना पड़ा था. वो प्रेग्नेंट थीं लेकिन कुछ कॉम्पलिकेशनस की वजह से वो मां नहीं बन पाई थीं.

एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने बेटी अनायरा को जन्म देने के बाद कई बार मिसकैरेज का दर्द झेला है. उन्होंने बताया था कि वो शादी में खुश में नहीं थीं इसलिए ये सब हुआ. अब वो पति बॉबी मुखर्जी से तलाक ले चुकी हैं और बेटी की परवरिश कर रही हैं.

दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने 1966 में शादी कर ली थी और 1972 में प्रेग्नेंट हो गई थीं. प्रेग्नेंसी के 8 महीने गुजरने के बाद उन्हें मिसकैरेज का दर्द झेला था. इस वाकये के बाद डॉक्टर ने सायरा बानो को बताया कि वो अब कभी मां नहीं बन सकतीं.

एक्ट्रेस सोफिया हयात ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि प्रेग्नेंसी के 2 महीने बाद मिसकैरेज का दर्द झेलना पड़ा था.

एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने 'नच बलिए' के दौरान बताया था कि वो 2012 में प्रेग्नेंट हुई थीं तभी उन्होंने नंदीश संधू के साथ शादी भी की थी लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही उनका मिसकैरेज हो गया था.

कश्मीरा शाह 14 बार मिसकैरेज का सामना कर चुकी हैं. उन्होंने पति कृष्णा अभिषेक के साथ मिलकर सरोगेसी का सहारा लिया और तब जाकर वो दो बच्चों की मां बनीं.