Twitter
Advertisement

49 years of Amitabh Bachchan| Indisputable Shahenshah of Bollywood pens his journey in heartwarming poem, watch here

Amitabh Bachchan has completed 49 years in Bollywood. Indisputable Shahenshah of b-town shared a recital of a poem penned by him which sums up his glorious career.

Latest News
article-main
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Amitabh Bachchan has completed 49 years in Bollywood. Indisputable Shahenshah of b-town shared a recital of a poem penned by him which sums up his glorious career.

The 75-year-old actor shared the video of himself, reciting the Hindi poem 'Haan Main Likhta Hun' for his fans on Facebook.
The Shehenshah of Bollywood then shared the link of his Facebook post on his Twitter handle, along with a throwback photo with his wife, Jaya Bachchan.

"My poem I wrote for my Blog .. now have recited it .. " he wrote alongside.

 

Big B who makes an effort to remain in touch with his fans online, even posted this poem on his blog. Read on:

जी हाँ हुज़ूर , मैं लिखता हूँ ,
प्रतिदिन मैं अपना Blog लिखता हूँ ,
दिन चर्या के बाद मैं लिखता हूँ ,
मध्य रात्रि को मैं लिखता हूँ ,
हाँ, पर लिखता मैं अवश्य हूँ ।
इसे लिखते लिखेते 10 साल हो गए ,
आज उसके 3611, दिन पूरे हो गए , 
साथ ही उसके, चार पाँच सौ Ef मिल गए ,
मानो निजी परिवार के सदस्य बन गए ,
इन सदस्यों को मैं पहचानता हूँ ,
इनका स्नेह मैं सँवारता हूँ
दुःख सुख के साथी बन गए हैं ये 
लांछन , आरोप , दुर्भाशी वालो ,
सत्य से परे , बहकाये गए वालो ;
सुनो ,
स्नेह प्यार आदर से मिलाप करता हूँ मैं 
नासमझ नहीं , समझदार हूँ मैं 
मेरे पद चिन्हों को जो समझते हो तुम
उस समझ की समझ से परे हो तुम
बहुतेरे दाग़ छिड़काए गए बरसों मुझपर 
दोषी अपराधी दंड बरसाए गए मुझपर ,
ना छुआ शरीर के उन दाग़ों को मैंने 
ना प्रयत्न किया धुलाई लीपा - पोती की मैंने ,
सालों साल वो मेरे ‘आभूषण’ बन खिले 
पुष्प बन, सुगंधित सजे आकार मुझे मिले
सहता रहा उन ‘मालियों की सींचन’ को 
'सौ घड़ा सींचते’ रहे मेरे इस 'पौधे’ को
जानते नहीं हो तुम हमारी इस कहावत को ?
'रितु आए फल होए’ की इस ज़ुबानी को ?
समय बलवान होता है मेरे आलोचक
समय के साथ ही दृष्टि होती है रोचक
जिस दिन बदलेगा समझ जाओगे तुम
कौन कितने पानी में, प्रतिबिंबित होगे तुम
'क्षमा’ नहीं तब करूँगा तुमको मैं 
ये शब्द निर्जीव है , इसका बहिष्कार करूँगा मैं 
गले लगाके अपने हृदय का परिचय दूँगा मैं 
धड़कनों को मिलाने का प्रयत्न करूँगा मैं
इंसान हूँ , इंसानियत को पहचानता हूँ मैं ,
टूटते को जोड़ने का महत्व समझता हूँ मैं 
क्या करोगे दूरियों को बढ़ाने में तुम ,
दूर कितना ले जाओगे विश्व के इस गोलाकार में तुम ;
सीमित जीवन के इस पहर में कहाँ जाओगे तुम ?
कहाँ तक खींचोगे इस दुशप्रभाव को तुम,
भस्म हो जाओगे इकदिन अग्नि या धरती में तुम 
रह जाओगे राख बन, निर्जीव गली हड्डियों में तुम
जन्म फिर हो ना हो, गुम हो जाओगे तुम
विचार व्यवहार से लुप्त हो जाओगे तुम
पर सुनो 
पुनर जन्म यदि हुआ फिर
पुनर जन्म यदि हुआ फिर
कहीं उधर के बन के आए तो … फिर !!!
~ अमिताभ बच्चन
जन्म अंत के साथी बन गए हैं ये ,
ना भूलूँ गा इन्हें, इनके प्यार को कभी ,
लाख आलोचना कर ले, मेरी, इनकी, कोई भी ,
तुम होते कौन हो मुझ पर अपशब्द बोलने वालो,


Senior Bachchan, as he is affectionately called, officially joined the film industry on February 15, 1969 when he signed his debut movie, 'Saat Hindustani'.
Sharing his thought on the same, he tweeted, " 2615 - 49 years ago I came to the city of dreams and signed my first film .. 'Saat Hindustani' on Feb 15, 1969 ..(sic)"


At 75, Amitabh Bachchan continues to charm his fans with every new release. Big B has 102 Not Out with Rishi Kapoor and Thugs of Hindostan with Aamir Khan & Katrina Kaif and Bramhastra with Alia Bhatt-Ranbir Kapoor is also up for release.

Find your daily dose of news & explainers in your WhatsApp. Stay updated, Stay informed-  Follow DNA on WhatsApp.
Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement