Apr 30, 2024, 08:12 PM IST

150 साल पुरानी इस पेंटिंग में 'Mobile' से मिले Time Travel के सुराग, देखें Photos

Aditya Katariya

दुनिया में टाइम ट्रैवल काफी लंबे समय से चर्चा विषय बना हुआ है. 

कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं जिनमें टाइम ट्रैवल को दिखाया गया है. 

सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर सच में कोई टाइम ट्रैवल कर सकता है? 

सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर काफी वायरल हो रही है,जिसमें 150 साल पुरानीपेंटिंग में एक महिला को आईफोन का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. 

बताया जा रहा है कि ये तस्वीर 1860 के दशक की है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, ये तस्वीर Ferdinand George Waldmüller ने बनाई थी. 

तस्वीर में आप देख सकते है कि महिला का ध्यान पूरी तरह से उस चीज पर है, जो उसने अपने हाथों में ले रखी है.

इस वायरल तस्वीर में उसके सामने एक शख्स को हाथ में फूल लिए बैठे भी देखा जा सकता है

 साल 2017 में पहली बार ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी. 

अभी ये तस्वीर जर्मनी के Neue Pinakothek म्यूजियम में लगी हुई है.

हालांकि बाद में पता चला कि लड़की के हाथ में एक छोटा बॉक्स है, ज‍िसे आईफोन बताया जा रहा है.