May 1, 2024, 10:08 PM IST

क्या होती है ड्रॉप इन पिच, जिस पर खेला जाएगा IND vs PAK टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला

Kunal Kishore

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से 29 के बीच खेला जाएगा.

अमेरिका में पहली बार किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन हो रहा है. ऐसे में नए स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है.

पिचों को समय पर तैयार करने के लिए खास प्लान बनाया गया है. न्यूयॉर्क में 'ड्रॉप इन पिचों' का इस्तेमाल किया जाएगा.

न्यूयॉर्क में ही 9 जून को भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है. आइए जानते हैं 'ड्रॉप इन पिच' क्या होती है?

ड्रॉप इन पिच स्टेडियम से दूर बनाया जाता है. बाद में इसे ट्रक, क्रिन या किसी दूसरे साधन से स्टेडियम में लाकर बिछा दिया जाता है.

न्यूयॉर्क से 2000 किलोमीटर दूर फ्लोरिडा में 10 ड्रॉप इन पिचें तैयार हो रही हैं. ज्यादातर पिचें तैयार भी हो चुकी हैं, जिन्हें न्यूयॉर्क लाया जा रहा है.

फ्लोरिडा में ड्रॉप इन पिचें पिछले दिसंबर से ही बनाई जा रही है. ये पिचें एडीलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस के मार्गदर्शन में बनाई जा रही हैं.

आईसीसी की प्रेस रिलीज के अनुसार 4 पिचें न्यूयॉर्ड स्टेडियम में लगाई जाएंगी, जबकि 6 आसपास प्रैक्टिस वाली जगहों पर लगेंगी.

ड्रॉप इन पिचों का चलन ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा रहा है. न्यूजीलैंड के ईडन पार्क में भी इसका इस्तेमाल होता है. इन मैदानों पर रग्बी और फुटबॉल के मैच भी होते रहे हैं.