May 5, 2024, 09:16 AM IST

Vikas Divyakirti ने बताया ये लक्षण हैं ज्ञानी और मूर्ख व्यक्ति की पहचान 

Nitin Sharma

​पूर्व आईएएस और यूपीएससी की कोचिंग देने वाले डॉ विकास दिव्यकीर्ति के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

डॉ विकास दिव्यकीर्ति कोचिंग देने के साथ ही सभी मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखते हैं. यही वजह है कि स्टूडेंट्स उन्हें खूब पसंद भी करते हैं. 

विकास दिव्यकीर्ति के कोट्स और उदाहरण से छात्रों को प्रेरणा के साथ ही जीवन की समझ भी मिलती है.

इसी बीच विकास दिव्यकीर्ति ने हाल ही में मूर्ख और ज्ञानी लोगों के लक्षण बताएं हैं.

दिव्यकीर्ति कहते हैं कि जिस व्यक्ति में विवेक होता है. वह विनम्र होता है. वह कहते हैं कि विद्या ददति विनयम यानी विद्या सच में है तो आप विनम्र हो जाएंगे.

ज्ञान की प्राप्ति के बाद व्यक्ति के स्वभाव में विनम्रता आ जाती है. वह किसी के कहने पर बहस नहीं करता और न ही किसके प्रवोक करने पर लड़ता है.

वहीं विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि मूर्ख व्यक्ति के खुद को ज्ञाता समझता हैं. उसे लगता है कि उससे ज्यादा कोई नहीं जानता.

दिव्यकीर्ति कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति ओवर कॉफिंडेंट रहता है तो समझ लें कि वह मूर्ख है.