Jul 8, 2023, 05:17 PM IST

Bollywood में बुरी तरह फ्लॉप हुए ये 10 टीवी स्टार्स

DNA WEB DESK

टीवी दर्शकों के दिलों की धड़कन करण सिंह ग्रोवर ने छोटे पर्दे पर खूब नाम कमाया पर  बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने में फेल हो गए. फिल्म अलोन, हेट स्टोरी 3 और 3 देव ने भी दर्शकों को निराश किया.

'कहीं तो होगा' में टीवी डेब्यू करने वाली आमना शरीफ ने शो से खूब नाम कमाया पर बॉलीवुड में फेल हो गई. उनकी पहली फिल्म 'आलू चाट' थी जो बुरी तरह से पिटी थी.

फेमस टीवी एक्टर और रियलिटी शो एंकर जय भानुशाली ने फिल्म हेट स्टोरी 2 से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और देसी कट्टे और एक पहेली लीला जैसी फिल्मों के साथ अपना फिल्मी करियर जारी रखा पर दोनों बॉक्स ऑफिस पर पिट गई.

करण वाही ने 2014 में दावत-ए-इश्क में सपोर्टिंग रोल से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. फिल्म में अपने कैमियो के बाद, अभिनेता ने हाल ही में हेट स्टोरी 4 में काम किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई

भारतीय टेलीविजन के एंग्री यंग मैन गुरमीत चौधरी ने 'गीत हुई सबसे पराई' शो से लोकप्रियता हासिल की. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 'खामोशियां' के जरिए की, जो दर्शकों को पसंद नहीं.

RJ से फेमस होस्ट बने मनीष पॉल ने कई टीवी रिएलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंस्ट काम किया. उन्होंने मिकी वायरस (2014) से बॉलीवुड में कदम रखा, उसके बाद तेरे बिन लादेन 2 में काम किया. दोनों फिल्मों ने उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के बाद भी फिल्म पिट गई थी.

कपिल शर्मा के 'किस किस को प्यार करूं' से उनके बॉलीवुड डेब्यू से ऐसा लग रहा था फिल्मों में भी वे सबको धूल चटा देंगे. उनकी दूसरी होम प्रोडक्शन फिल्म फिरंगी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. फिर उसके बाद वे टीवी पर अपने शो को लेकर ज्यादा सीरियस हो गए.

बरुण सोबती ने 'इस प्यार को क्या नाम दूं' से खूब नाम कमाया. बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाते हुए उन्होंने 'माई और मिस्टर राइट' फिल्म की जो बुरी तरह फ्लॉप रही.

MTV रोडीज के विजेता और पूर्व जज रणविजय सिंघा की पहली बॉलीवुड फिल्म, टॉस: ए फ्लिप विद डेस्टिनी अच्छी नहीं चली. इसके बाद उन्होंने लंडन ड्रीम्स और एक्शन रीप्ले जैसी कई फिल्मों में साइड किरदार निभाए पर कुछ खास जलवा नहीं दिखा पाए.

नागिन 3 की एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी रेड्डी, जो डेली सोप 'कभी सौतन कभी सहेली' से मशहूर हुईं. बॉलीवुड में बुरी तरह से पिट गईं. उन्होंने 'कृष्णा कॉटेज' और 'कुछ तो है' से बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई, पर दर्शकों ने उन्हें वापस भेज दिया.