May 7, 2024, 10:47 PM IST

कहां है शादी से पहले दूल्‍हे को उल्टा लटकाकर पीटने की रस्म

Kuldeep Panwar

पारंपरिक शादी में होने वाली रस्में हर इलाके में बदल जाती हैं. ये कईं बार इतनी अजब होती हैं कि आप उन्हें देखकर हैरान रह जाते हैं.

कई बार ऐसी रस्में भी देखने को मिलती हैं, जिन्हें देखकर आप सोचते हैं कि आखिर ऐसी रस्म को क्यों शुरू किया गया और निभा क्यों रहे हैं?

ऐसी ही एक अजब रस्म है दूल्हे को उल्टा लटकाकर या लिटाकर उसे जूतों से पीटना. आइए आपको बताते हैं कि यह अजब रस्म कहां मनाते हैं.

दूल्हे को उल्टा लटकाकर पीटने की रस्म दक्षिण कोरिया में मनाई जाती है, जहां दूल्हे के दोस्त ही उसके पैरों में लकड़ी बांधकर उसे लटकाते हैं.

दूल्हे के पैरों से जूते उतरवाने के बाद उसके तलुए को जूते-चप्पलों या येलो कार्विना मछली से पीटते हैं. यह रस्म शादी से पहले पूरी होती है.

दूल्हे को पीटने वालों में लड़की पक्ष के बजाय उसके दोस्त या रिश्तेदार ही शामिल होते हैं. इस रस्म को आज भी पूरे उत्साह से मनाया जाता है.

अब बात करते हैं कि आखिर ऐसी रस्म क्यों मनाई जाती है? दरअसल दक्षिण कोरियाई लोग इस रस्म को दूल्हे की मर्दानगी के टेस्ट से जोड़ते हैं.

दक्षिण कोरियाई लोगों का मानना है कि यदि दूल्हा बिना उफ्फ के मार खाकर मर्दानगी साबित करता है तो उसके जीवन में आगे परेशानी नहीं आती.

भारत में शादियों में अलग-अलग इलाकों में कई अनूठी रस्में हैं. इनमें कई रस्म सुनकर आपकी हंसी छूट पड़ेगी और आप सोच में पड़ जाएंगे.

भारत में कई जगह दूल्हा-दुल्हन को एक साल छिपकर रहना पड़ता है. इसके बाद बुजुर्ग उनकी शादी वैध घोषित कर जश्न मनाते हैं.

चीन में एक इलाके में दुल्हन को शादी से एक महीना पहले रोजाना एक घंटा रोना पड़ता है. इसे वैवाहिक जीवन के शकुन से जोड़ा जाता है.

चीन में ही एक इलाके में दूल्हा-दुल्हन को शादी से पहले मुर्गा काटना पड़ता है. वे मुर्गे का पेट चीरकर लीवर निकालते हैं, तभी शादी होती है.