May 14, 2024, 02:27 PM IST

इस पुल को कहते हैं 'सुसाइड ब्रिज', लोगों को सुनाई देती है डरावनी आवाजें

Smita Mugdha

सैन फ्रांसिस्को का गोल्डन गेट ब्रिज घूमने के लिए दुनिया भर से सैलानी पहुंचते हैं. 

शानदार चौड़े पुल को दोनों ओर से लोहे के पिलर और जाल से घेरा गया है और नीचे समंदर का अथाह पानी देखते ही बनता है.

शुरुआत में इस पुल पर अलग से जाल नहीं जोड़ा गया था, लेकिन बाद में स्थानीय प्रशासन ने यह कदम उठाया था. 

गोल्डन गेट ब्रिज, सैन फ्रांसिस्को की खाड़ी को प्रशांत महासागर से जोड़ता है.

इसकी लंबाई 1 किलोमीटर 600 मीटर है और इस पुल को इंजीनियरिंग की बेहद उम्दा कारीगरी माना जाता.

1937 में यहां से एक 5 साल की बच्ची और उसके पिता ने खुदकुशी कर ली थी जिससे पूरा अमेरिका सिहर गया था. 

इस पुल के बारे में बहुत से लोगों ने दावा किया कि उन्हें यहां रहस्यमयी आवाजें सुनाई देती हैं .

बहुत से लोगों ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि मानो कोई उन्हें छलांग लगाने के लिए कह रहा हो.

मनोवैज्ञानिकों ने ऊंचाई से नीचे देखने पर आत्महत्या का ख्याल मन में आने पर काफी रिसर्च किया जिसके बाद पुल पर जाल लगाया गया.